विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
नैनीताल। नैनीताल में 12 वर्ष की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत एवं घटित घटना को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाकात की गयी तथा उन्हें घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार को मानसिक रूप से जो परेशानी हुई है, उनकी मनोवैज्ञानिक काउन्सिलिंग व उपचार की मांग की गई।
उक्त सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल वंदना द्वारा आदेश जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए हैं कि वह तत्काल पीड़ित परिवार से संपर्क करते हुए अपनी -अपनी टीमों के माध्यम से पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार की मनोवैज्ञानिक, काउन्सिलिंग व उपचार करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान पीड़िता एवं परिवार की पहचान को गोपनीय रखा जाय।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गुरुवार शाम पीड़िता की कॉउंसलिंग जिला प्रोबेशन कार्यालय में महिला कॉउंसलर तारा जोशी द्वारा की गई, इस मौके पर जिला प्रोबशन अधिकारी वर्षा आर्या, जिला बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि, पीड़िता की माँ, महिला एडवोकेट, महिला पुलिस की टीम उपस्थित रही।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!