नैनीताल। आज से नगर में 2017 के बाद कि पंजिकृत टैक्सी बाइकें नैनीताल के निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएंगी। वरुणा अग्रवाल ने पुलिस के साथ तल्लीताल पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने पुलिस के साथ तल्लीताल धर्मशाला के समीप टैक्सी बाइकों के लिए बने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार से शहर में जगह- जगह पार्क टैक्सी बाइकें निर्धारित पार्किंग स्थलों मेट्रोपोल के समीप व धर्माशाला के समीप पार्क होंगी। बताया कि जिला विकास प्राधिकरण की ओर से पार्किंग स्थल का संचालन किया जाएगा। बताया कि 25 रुपया प्रति आठ घण्टे का टैक्सी बाइक चालकों को ज़्यादा लग रहा था। बताया कि अब प्रतिमाह एक हजार रुपये की दर से टैक्सी चालक पार्किंग शुल्क दे सकते हैं। लेकिन पार्किंग स्थल शुरु होने के बाद शहर में प्रतिबंधित बाइकें नजर आई तो उनको सीज किया जाएगा। बताया कि पार्किंग स्थलों से शहर के बाहर ही टैक्सी बाइकों का संचालन किया जाएगा। शहर में 2017 से पूर्व की पंजिकृत केवल 82 टैक्सी बाइकें की चल पाएंगी।