लेकब्रिज चुंगी पास बनाने वालों की पालिका में जुटी भीड़

नैनीताल: नगर पालिका बोर्ड बैठक में लेक ब्रिज चुंगी शुल्क को बढ़ाकर 200 व 300 किये जाने का प्रस्ताव पास होने के बाद अब पालिका स्तर पर गजट नोटिफिकेशन होने का इंतजार है। मगर शुल्क लागू होने से पूर्व ही वाहन चालकों में पास बनाने की होड़ मची हुई है। पालिका ने बीते वर्ष के पास धारकों को 15 अप्रैल तक की छूट दी है।

बता दे कि नगर पालिका ने बीते दिनों बोर्ड बैठक में लेक ब्रिज चुंगी में बढ़ोतरी कर जिले वासियों के लिए 200 और पर्यटकों के लिए 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया है। हालांकि बोर्ड के पास किये प्रस्ताव पर अभी गजट नोटिफिकेशन होना है। जिसमें कुछ माह का समय लग सकता है। तब तक पालिका की ओर से पुराना निर्धारित शुल्क ही लिया जा रहा है। ईधर प्रस्ताव पास होने के बाद पालिका ने लेकब्रिज चुंगी के पास बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। शुल्क बढ़ने की जानकारी लगने के कारण पालिका में इन दिनों पास बनाने वालों की भीड़ लगी हुई है। मंगलवार को सुबह से शाम तक दर्जनों लोग पास बनाने के लिए कतार में लगे रहे। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि कार्यालयी काम व रोजाना नैनीताल आने वाले प्राइवेट वाहनों के लिए आठ सौ और टैक्सी वाहनों के लिए दो हजार पास शुल्क लिया जा रहा है। साथ ही बीते वर्ष के पास धारकों के वाहनों को 15 अप्रैल तक लेकब्रिज चुंगी में छूट दी जा रही है।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!