रन फार उत्तराखंड की थीम पर होगी नैनीताल मानसून मैराथन

नैनीताल।रन टू लिव संस्था की ओर से आयोजित नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन में इस बार धावक रन फार उत्तराखंड की थीम पर दौड़ेंगे। संस्था की ओर से विजेता घावकों को करीब चार लाख की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। मैराथन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आनलाइन व आफलाइन शुरू कर दी गई है। मैराथन में करीब दो हजार देशी-विदेशी धावकों के प्रतिभाग करने का अनुमान है। मैराथन की टी-शर्ट भी लांच की जा चुकी है।रविवार को न्यू क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।संस्था के संस्थापक व पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया कि विभिन्न वर्गों में मैराथन 14 सितंबर को आयोजित होगी। मुख्य दौड़ 21 किमी, 10 किमी व पांच किमी के अलावा वृद्ध वर्ग को शामिल किया गया है। 21 किमी की ओपन मैराथन ओपन होगी, जिसका रूट मल्लीताल फील्ड से ठंडी सड़क, स्नोव्यू, बारा पत्थर व शेरवुड कालेज से वापस मल्लीताल निर्धारित किया गया है, जबकि 10 किमी मल्लीताल से बारापत्थर, अरविंद आश्रम से ठंडी सड़क होते हुए. मल्लीताल तक रहेगा। इसके अलावा पांच किमी जूनियर वर्ग का मार्ग लेक राउंड रहेगा। इसके अलावा 45 से 55 आयु वर्ग व 55 से अधिक आयु वर्ग के लिए अलग मैराथन कराई जाएगी। इस बार देशभर के अलावा नाइजीरिया, कीनिया व इथोपिया समेत अन्य देशों के भी शामिल हो सकते हैं। राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ होने के नाते मैराथन की थीम रन फोर उत्तराखंड रखी गई है। नगर के स्कूलों की भी भागीदारी रहेगी। इस मौके पर मैराथन की टी शर्ट भी लांच की गई। इस दौरान आयोजक संस्था के अमित साह, अश्वनी सिंह, विमलजीत, पवन उपाध्याय, मनोज कुमार, मनीष जोशी व सुधीर वर्मा, सागर आदि थे।।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!