नैनीताल।नगर पालिका के सभासदों ने नंदा महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले में बनाई जाने गलियों को वीर शहीदों का नाम देने का प्रस्ताव रखा है। इस संबंध में बुधवार को ईओ रोहिताश शर्मा को पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि मेले में व्यापारियों के लिए स्थापित गलियों की संख्या अधिक होने के कारण आमजन को भ्रम रहता है कि वह किस गैलरी में है। इससे व्यवस्था में कठिनाई के साथ ही आपातकालीन स्थिति में किसी को खोज पाना भी कठिन हो जाता है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि मेले की प्रत्येक गैलरी को एक नाम दिया जाए। जो कि उत्तराखंड और खासतौर पर कुमाऊं के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में रखा जाए।पत्र देने वालों में सभासद गज़ाला कमाल, मनोज साह जगाती, सपना बिष्ट, जितेंद्र कुमार पांडे, राकेश पवार, काजल आर्या, लता दफौटी,गीता उप्रेती, पूरन सिंह बिष्ट, रमेश प्रसाद, भगवत सिंह रावत मौजूद रहे।

मेले में बनाई जाने वाली गैलरी को शहीदों का नाम देने का प्रस्ताव
Related articles