नैनीताल। थर्टी फर्स्ट पर शहर के पर्यटन कारोबारियों की ओर से पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए है। मगर मालरोड में ठंड से राहत दिलाने को होटल एसोसिएशन की ओर से लगाए गए गैस हीटर ने पर्यटकों को खासा राहत दी। पर्यटकों ने होटल एसोसिएशन की इस पहल की बेहद सराहना की।
मंगलवार को देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने नैनीताल में थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाया। मालरोड में संगीत की मधुर धुन में पर्यटक झूमते दिखे। ऐसे में होटल एसोसिएशन की ओर से पर्यटकों के लिए किए गए खास इंतजाम पर्यटकों को खूब पसंद आये। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्यटकों को ठंड से राहत देने को मालरोड में करीब एक दर्जन स्थानों पर गैस हीटर की व्यवस्था की गई थी।

मालरोड में गैस हीटर लगाने की पहल को सराह
Related articles