नैनीताल।नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव में दुकानों के अधिक रेट होने की बात पर पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ,सभासद अंकित चंद्रा, राकेश पावर, रमेश प्रसाद निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमों के तहत की दुकानें दी जाए। मौके पर मौजूद कई दुकानदारों ने आरोप लगाए कि उन्हें 30000 से अतिरिक्त दामों पर दुकान दी गई है।
सभासद अंकित चंद्रा ने बताया कि टेंडर में सरकारी रेट-30 हजार से उपर नहीं है और अधिकतम सरकारी रेट 30 हजार है। ठेकेदार की मनमानी के चलते दुकानदारों से 45 ,50 ,60 हजार रूपये तक लिये जा रहे है।उन्होंने कहा कि नंदा देवी महोत्सव एक ऐतिहासिक मेला है ठेकेदार द्वारा मेले में मनमानी कर दुकानें बेची जा रही है। मेले में आ रहे बाहर से आए हुए व्यापारियों में गलत संदेश जा रहा है।