भारतीय टीम के क्रिकेटर रिंकु सिंह पहुंचे नैनीताल

नैनीताल। भारतीय टीम के क्रिकेटर रिंकु सिंह शाम नैनीताल पहुंचे हैं। उन्होंने टेबिल टेनिस खेलकर अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचाई। उन्होंने कहा कि आगामी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के लिए वह खूब मेहनत कर रहे है। रविवार सुबह वह कैंची धाम जाकर बाबा नीब करौरी का आशीर्वाद लेंगे।

भारतीय टीम के मशहूर क्रिकेटर रिंकु सिंह शनिवार की शाम नैनीताल पहुंचे। मल्लीताल में उनको देख उनके प्रशंसकों ने उनको घेर लिया और उनके साथ सेल्फी ली। उन्होंने नैनीताल के रिंग हाल में देर तक टेबिल टेनिस खेला। जिसके बाद पास में ही मैगी का स्वाद भी लिया। नैनीताल पहुंचे रिंकू सिंह ने कहा कि कैंची धाम के बाबा नीब करौरी पर उनकी आस्था है और जब वक्त मिलता है तो बाबा के दर्शन के लिए जरूर आते हैं। वहीं रिंकू सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में आईपीएल शुरू होने वाले हैं। उनके प्रशंसकों की उम्मीद पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे। प्रशासकों से मुलाकात के बाद वह नकुचियाताल को लौट गए। इस दौरान उनके साथ हल्द्वानी के उनके साथी आर्यन जुयाल, नैनीताल क्रिकेट सेकेट्री रवि जोशी, दीप कुँवर समेत कई अन्य साथी भी मौजूद रहे।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!