नैनीताल।नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है तो वही अब उम्मीदवार चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट चुके है। वही नैनीताल सीट महिला आरक्षित होने के बाद एक बार फिर से समीकरण व दावेदार बदल चुके है।नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी कविता गंगोला ने अपनी दावेदारी की है।उन्होंने कहा कि पार्टी जिसको भी अध्यक्ष पद का टिकट देगी उसे विजय बनना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पार्टी अगर अध्यक्ष पद के लिए उन्हें टिकट देती है तो वह शहर की जनता के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।

