ब्रेकिंग :नलेना गधेरे में डूबा युवक मौत भवाली व्यापार मंडल नरेश पांडे ने एसडीआरएफ को दी सूचना
नैनीताल: हल्द्वानी से पिकनिक मनाने आया युवक नदी में डूबा मौत जानकारी के मुताबिक।हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नलेना नाले में पिछले कई दिनों से युवा पिकनिक मनाने पहुंच रहे थे। अन्य दिनों की भांति शनिवार को भी युवकों का ग्रुप मौके पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था जिसमें से एक युवक नदी में नहाने चले गया। मौके से गुजर रहे भवानी व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे भी मौके पर उतरे जिसके बाद उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा ने बताया कि गैस गोदाम निवासी 28 वर्षीय हिमांशु पंत की डूबने से मौत हो गई शव को कब्जे में ले लिया गया है।

ब्रेकिंग :नलेना गधेरे में डूबा युवक मौत भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने एसडीआरएफ को दी सूचना
Related articles