अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन – मां की मौत बेटा घायल
नैनीताल। शहर के समीपवर्ती जोखिया क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक जौहरी बाजार अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा मंगलवार सुबह अपनी मां उमा वर्मा को उपचार के लिए रामनगर लेकर जा रहे थे। वहां नैनीताल के समीप जोखिया क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से एक पर्यटक वाहन गलत दिशा में आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में विनय ने नियंत्रण खोया और वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती का उपचार दिया जा रहा है। जबकि शव को पंचनामे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

ब्रेकिंग :: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन – मां की मौत बेटा घायल
Related articles