नैनीताल। नैनीताल में यातायात व्यवस्थित करने स्कूटी से निकले दरोगा हेलमेट पहनना भूल गए। अब उनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि पहले पुलिस खुद यातायात नियमों का पालन करना सीख ले, तब जाकर लोगों के चालान काटे।बता दें कि नैनीताल में पुलिस यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन मंगलवार को एक दरोगा तल्लीताल में स्कूटी पर बिना हेलमेट यातायात व्यवस्थित करते नजर आए। इस दौरान कई लोगों ने उनकी फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी। जिसके बाद लोग पुलिस पर ही आरोप लगा रहे हैं।लोगो का कहना है कि पुलिस पहले स्वंय यातायात नियमों का पालन कर ले। उसके बाद लोगों के चालान किये जायें। लोगों ने उच्च अधिकारियों से दरोगा का चालान करने की मांग की है।
एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए यातायात नियमों का उलंघन करने और पुलिस आचरण नियमावली का उलंघन करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।