नैनीताल: नैनीताल की नैसर्गिंक सुंदरता किसे नहीं भाती। बालीवुड समेत छोटे पर्दे पर दर्शकों को बांध कर रखने वाली तनाज इरानी, कश्मीरा साह व दीपशिखा नागपाल नैनीताल दौरे पर पहुंच यहां की सुदरता का बखान किये बिना रही रह सकी। तीनो अभिनेत्रियों ने मालरोड में ई-रिक्शे के साथ ही रोपवे की सैर का आनंद उठाया। हालांकि साइबर ठगों द्वारा किये जा रही ठगी से कश्मीरा व्यथीत नजर आई। जिसकों लेकर उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर वीडियों भी पोस्ट किया है। नैनीताल पहुंची अभिनेत्री तनाज इरानी, कश्मीरा साह, दीपशिखा नागपाल ने शहर में जमकर सैर सपाटा किया। दोपहर में उन्होंने रोपवे की सैर के साथ ही ई-रिक्शा में मालरोड की सैर का लुत्फ उठाया। जिसके बाद देर शाम तीनों नयना देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इस बीच उनके प्रशंसकों की भी भीड़ लगी रही।
रोपवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ठगी को लेकर पोस्ट किया वीडियों………………………
शहर में साइबर ठग अब पर्यटन कारोबार को टारगेट कर रहे है। नैनीताल पहुंची सिने अभिनेत्री तनाज इरानी, कश्मीरा साह, व दीपशिखा नागपाल ठगी का शिकार होने से बाल बाल बचे। मल्लीताल पहुंच उन्होंने रोपवे का ऑलाइन टिकट बुक कर लिया। मगर रोपवे पहुंचे तो ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हाेने की जानकारी मिली। जिससे तीनों अभिनेत्रियो बेहद व्यथित नजर आई। कश्मीरा साह व दीपशिखा नागपाल की ओर से स्कैम को लेकर वीडियों भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किया गया है।