बारापत्थर में चुंगी संचालन शुरू :नैनीताल में हर मार्ग से एंट्री पर देना होगा शुल्क
नैनीताल। नैनीताल आने वाले निजी वाहनों को अब तीन प्रवेश द्वारों पर चुंगी शुल्क देना होगा। जानकारी के मुताबिक पूर्व में नैनीताल आने वाले वाहनों से तल्लीताल व कालाढूंगी मार्ग में बारापत्थर के समीप चुंगी लिए जाने का प्रावधान था। मगर 2014 में हाई कोर्ट के निर्देशों पर कालाढूंगी मार्ग में संचालित चुंगी को बंद कर दिया गया। अब इसे पुनः संचालित करने को लेकर हाई कोर्ट से आदेश मिलने के बाद नगर पालिका ने मंगलवार को बारापत्थर में चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है। अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि बुधवार से फैंसी गधेरे क्षेत्र में भी चुंगी वसूली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।