नैनीताल: शहर में भाजपा की पहल पर विभिन्न विभागों की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, नगर पालिका, जल संस्थान समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया। शिविर में अधिकांश शिकायते पेजयल व सीवर की समस्याओं से जुड़ी रही।मल्लीताल श्रीराम सेवक सभा परिसर में आयोजित शिविर में गिरीश जोशी ने समस्या रखी कि उन्होंने दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया था। चार वर्ष बाद भी उनका दाखिल खारिज नहीं हो पाया है। बाजार के व्यापारियों ने अंडा मार्केट क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त हाेने व स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत दर्ज कराई। पालिका कर्मियों ने 18 शिकायते दर्ज की। लोगों ने चार्टन लॉज, बिडला क्षेत्र में सीवर लाइन ओवरफ्लो होने की भी शिकायत दी। इस दौरान शिवराज नेगी, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, भुपेंद्र बिष्ट, गजाला कमाल, कलावती असवाल, भगवत रावत, मोहन नेगी ,रोहित भाटिया जुटे

बहुउद्देशीय शिविर में उठी सड़क, स्ट्रीट लाइट व पेयजल सीवर की समस्या
Related articles