नैनीताल। बल्दियाखान क्षेत्र में एक जंगली स्यार के स्कूटी सवारों के पीछे दौड़ने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद वन विभाग की ओर से क्षेत्र में गश्त की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एक स्कूटी सवार बल्दियाखान से पटवाडांगर की ओर जा रहा था। इस दौरान उन्होंने सड़क एक किनारे जंगली स्यार देखा तो उन्होंने स्कूटी आगे भगा दी। इस दौरान स्यार भी स्कूटी के पीछे दौड़ गया। वहीं दूसरे मामले में एक युवक के पीछे बल्दियाखान के समीप ही स्यार ने दौड़ लगाई। जिसको लेकर लोगों के मन मे भय है। लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चे रोजाना उस रास्ते से गुजरते हैं ऐसे में उनको जंगली स्यार से खतरा है। सूचना के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है। वह क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद क्षेत्र में नजर रखी जा रही है।