भवाली: शहर के श्यामखेत क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों पर प्राधिकरण का हथौड़ा चला। प्राधिकरण टीम ने मशीनों और मजदूरों की मदद से अतिक्रमण तुड़वाया। अतिक्रमणकारी ने स्वीकृत नक्शे से बढ़ाकर चार मंजिला भवन का निर्माण किया था।
बता दे कि बीते दिनों प्राधिकरण ने श्यामखेत क्षेत्र में छापेमारी की थी। जिसमें कई लोग निर्माण कार्य के नक्शे पेश नहीं कर सके। टीम ने अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर सील किये थे। मामले में क्षेत्र निवासी शाहिदा जुबेर का चार मंजिला भवन स्वीकृत नक्शे से अधिक बना हुआ मिला। विभाग की ओर से अतिक्रमणकारी को तीन दिवस के भीतर स्वयं अतिक्रमण तोड़ लेने के निर्देश दिए गए थे। शुक्रवार को प्राधिकरण सहायक अभियंता सुधांशु सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण टीम श्यामखेत पहुंची। जहां टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। सुधांशु सिंह ने बताया कि नक्शे से अतिरिक्त हुए निर्माण को ध्वस्त किया गया है।

प्राधिकरण ने ध्वस्त करवाया अवैध अतिक्रमण स्वीकृत नक्शे से बढ़ाकर बनाया गया था चार मंजिला भवन
Related articles