नैनीताल: शहर के पार्किंग स्थलों में पार्किंग शुल्क को 130 से बढ़ाकर 500 किये जाने के प्रस्ताव का पालिका ने क्रियान्वयन शुरु कर दिया है। प्रस्ताव पर मुहर लगने के अगले दिन से ही डीएसए, मेट्रोपोल, बीडी पांडे समेत सभी पार्किंग स्थलों पर बढ़ा हुआ पार्किंग शुल्क वसूला गया। शुल्क बढ़ोतरी से पर्यटकों की जेब पर भले ही भार बढ़ेगा, मगर पालिका की आय में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी होगी। जिससे पालिका का वित्तीय संकट दूर होगा।
बता दे कि शुक्रवार को आयोजित बोर्ड बैठक में नगर पालिका ने सभी पार्किंग स्थलों के किराये में बढ़ाेतरी का प्रस्ताव पास किया था। जिसके तहत चार पहिया वाहनों के लिए पांच सौ, जबकि दो पहिया के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया था। शनिवार से पालिका ने डीएसए, बीडी पांडे, अंडा मार्केट, बारापत्थर, मेट्रोपोल में बढ़ाया हुआ पार्किंग शुल्क लागू कर दिया है। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि सभी पार्किंग स्थलों में पर्यटकों की जानकारी के लिए नयी दरों को दर्शाते बोर्ड लगा दिये गए है। लेकब्रिज चुंगी में शुल्क बढ़ोतरी गजट प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही की जाएगी।

पालिका ने बढ़ाये पार्किंग शुल्क की शुरू की वसूली पालिका आय में होगी तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी
Related articles