नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका कर्मी 5 बजे के बाद भी अपने कार्यों में मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं। मानसखंड के तहत पंत पार्क से लेकर नयना देवी मंदिर प्रांगण तक सौंदर्य करण का कार्य प्रगति पर है।फड़ व्यवसाय अपनी दुकानें बाहर ना लगाए इसको लेकर पालिका कर्मी देर रात तक अपनी ड्यूटी पर तैनात है। पालिका कर्मियों को कुछ फड़ कारोबारी की खरी खोटी सुनने भी पड़ रही है।लेकिन पालिका कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी तरह से निभा रहे हैं। इस दौरान कर निरीक्षक वेद प्रकाश सैनी, हिमांशु चंद्रा, विक्की सिलेलान, दिवाकर चौधरी, विकास टांक, कपिल कुमार, रवि बहुगुणा आदि रहे।

पालिका कर्मी पंत पार्क में देर रात्रि तक ड्यूटी पर तैनात
Related articles