नैनीताल। आपके शहर नैनीताल के मल्लीताल स्थित मोहन को चौराहे के पास नैनीताल रसोई का उद्घाटन
गुरुवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ,वरिष्ठ नेता गोपाल बिष्ट और सभासद भागवत रावत द्वारा किया गया। नैनीताल रसोई के स्वामी ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में घर जैसा स्वादिष्ट खाना लोगों को परोसा जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन ही कई सारे पर्यटको ने उनके रेस्टोरेंट में बन रही स्पेशल पहाड़ी थाली को पसंद किया।
इस दौरान ,नफीस अहमद, मोहम्मद इमरान, नितिन जाटव ,पवन जाटव, हारून ,आसिफ, राजेश वर्मा ,उमेश मिश्रा सहित शहर के कई अन्य लोग मौजूद रहे।

नैनीताल शहर में खुला नया रेस्टोरेंट (नैनीताल रसोई) आपको मिलेगा घर जैसा खाना
Related articles