नैनीताल लेकब्रिज चुंगी व पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी
नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका बोर्ड कि शुक्रवार को हुई बैठक में लेकब्रिज चुंगी व पार्किंग शुल्क में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया गया है। अब आपको टोल से गुजरने के लिए 300 रुपये तो वही गाड़ी पार्क करने के लिए 500 रुपये देने होंगे। जबकि स्थानीय लोगो के वाहनों को टोल के लिए 200 रुपये देने होंगे। साथ ही नगर में चलने वाली टैक्सी बाइकों से सालाना 1300 रुपये का पास जारी किया जाएगा। वही अशोक पार्किंग में स्थानीय लोगो के लिए 25 रुपये घंटा चार्ज लिया जाएगा। साथ ही बाहर से आने वाले निजी दुपहिया वाहनों को भी टोल से गुजरने पर 100 रुपये शुल्क देना होगा। ये सभी प्रस्ताव शुक्रवार को पालिका की विशेष बोर्ड में रखे गए थे जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया।

नैनीताल लेकब्रिज चुंगी व पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी :36 कैमरों से होगी लेक ब्रिज व पार्किंग स्थलों की निगरानी
Related articles