नैनीताल में श्रीमद् देवी भागवत कथा की तैयारियाँ पूर्ण, 5 मई से होगा शुभारंभ

नैनीताल में श्रीमद् देवी भागवत कथा की तैयारियाँ पूर्ण, 5 मई से होगा शुभारंभ
नैनीताल। श्री राम सेवक सभा, नैनीताल द्वारा आगामी श्रीमद् देवी भागवत कथा के आयोजन की तैयारियों को लेकर सभा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, समाजसेवी तथा संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभा के अध्यक्ष मनोज साह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम सेवक सभा वर्षभर धार्मिक आयोजनों को समर्पित रहती है और इसी क्रम में इस वर्ष श्रद्धालुजन की धार्मिक भावनाओं के अनुरूप श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने बताया कि 5 मई (सोमवार) को प्रातः 9:00 बजे कथा की भव्य कलश यात्रा सभा भवन से प्रारंभ होकर मां नैना देवी मंदिर होते हुए पुनः सभा भवन तक पहुंचेगी। इसी दिन से कथा का शुभारंभ होगा। कथा का वाचन व्यास देवेश शास्त्री द्वारा किया जाएगा, जो प्रतिदिन संगीतमय प्रवचन देंगे। 13 मई (मंगलवार) को हवन एवं पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सभी जनों ने श्री राम सेवक सभा की इस धार्मिक पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की और कथा आयोजन में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन मुकेश जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान प्रबंधक विमल चौधरी, कोषाध्यक्ष बिमल साह, हरीश राणा, कैलाश बोरा, आशीष बजाज, मोहित शाह, विवेक वर्मा मनोज पांडे, संतोष पांडे, डा. मनोज बिष्ट, धर्मेंद्र शर्मा, आनंद बिष्ट, जीवंती भट्ट, तारा बोरा, सावित्री सनवाल, तारा राणा, दया बिष्ट, नीमा अधिकारी, भगवती शर्मा, मंजू डालाकोटी, रश्मि,रश्मि राणा, वंदना पांडे, जया पालीवाल, ललिता दोसाद, दीपा चौधरी, मीना कनवाल, सरिता त्रिपाठी, लीला साह, श्वेता साह, चंद्रा पंत, अरविंद पडियार, युवराज करायत, शैलेश बिष्ट, दिनेश भट्ट सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!