नैनीताल। पर्यटन सीजन में अनियमितताओं की जांच के लिए प्रशासन स्तर पर गठित टास्क फोर्स की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को पर्यटन विभाग की टीम ने शहर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज क्षेत्र से ऊपर की तरफ संचालित हो रहे होटल और होम स्टे का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितताएं मिलीं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि अनियमितता मिलने पर एक होटल का चालान किया गया है। वहीं तीन होटलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बीते रविवार को टास्क फोर्स ने शहर में 60 होटल संचालकों नोटिस जारी किए थे जिनमें रेस्ट लिस्ट, पंजीकरण, दस्तावेज संबंधी खामियां पाई गई थीं।