नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में 30 अप्रैल को एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की वीभत्स घटना के बाद नैनीताल में कानून-व्यवस्था को लेकर हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं। इस घटना से हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए ज़िला प्रशासन हरकत में आ गया है। ज़िला मजिस्ट्रेट वंदना ने पूरे जनपद में कड़े सुरक्षा निर्देश जारी करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती, पुलिस बल की बढ़ोतरी और साइबर निगरानी के साथ-साथ अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर भी सख़्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद की सीमाओं पर 24 घंटे पुलिस चेकिंग अनिवार्य की जाए तथा नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जाए। शहर के प्रमुख और संवेदनशील स्थलों पर दिन-रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग चलाई जा रही है, जबकि जरूरत के अनुसार फ्लैग मार्च भी आयोजित किया जाएगा।