नैनीताल। निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। नैनीताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए छह, जबकि 15 वार्डों में सभासद के लिए 77 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।
सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सुबह से ही प्रत्याशी चुनावी जोश में नजर आए। सोमवार को भाजपा से जीवंती भट्ट, कांग्रेस से सरस्वती खेतवाल और यूकेडी से लीला बोरा ने अपने नामांकन दाखिल किए। इससे पूर्व रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा, ममता जोशी और संध्या शर्मा ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। वहीं 15 वार्डों में 77 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है। जिसमें स्टाफ हाउस से पांच, शेर का डांडा से पांच, राजभवन से दो, हरिनगर सात, स्नोव्यू से चार, नारायण नगर से पांच, सूखाताल से तीन, अयारपाटा से पांच, अपरमाल से चार, नैनीताल क्लब से आठ, कृष्णापुर से 11, सैनिक स्कूल से पांच, अवागढ़ से चार, मल्लीताल बाजार से छह, तल्लीताल बाजार से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। हालांकि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर दो जनवरी को नाम वापसी के दिवस बीतने के बाद स्पष्ट हो पाएगी।

नैनीताल में अध्यक्ष में छह, सभासद पद पर 77 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Related articles