नैनीताल प्रवेश शुल्क बढ़ोतरी को लेकर सुनी आपत्तियां – जल्द गजट प्रकाशन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

नैनीताल: नगर पालिका ने शहर में प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की कवायद तेज कर दी है। बोर्ड बैठक में बाहरी वाहनों के लिए प्रवेश शुल्क 300 व स्थानीय लोगों के लिए 200 रुपये किये जाने के प्रस्ताव के बाद पालिका गजट प्रकाशन की प्रक्रिया में जुटी हुई है। पालिका में गजट को लेकर मांगी गई आपत्तियों की सुनवाई की गई। छह आपत्तियों के सापेक्ष एक ही व्यक्ति सुनवाई में पहुंचे। जल्द पालिका शुल्क बढ़ोतरी का गजट प्रकाशन को भेजेगी।
बता दे कि नगर पालिका ने बोर्ड बैठक में लेक ब्रिज चुंगी और पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था। पालिका ने इसे नैनीताल प्रवेश शुल्क नाम देते हुए कालाढूंगी रोड में बारापत्थर व फांसी गधेरा क्षेत्र में भी टोल बूथ स्थापित कर दिये गए है। जिसमें पर्यटक वाहनों से 300 और स्थानीय वाहनों से 200 रुपये शुल्क लिये जाने का प्रस्ताव पास किया था। पालिका ने पार्किंग स्थलों में तो पास किये प्रस्ताव को पांच अप्रैल से लागू कर दिया, मगर प्रवेश शुल्क बढ़ाने के लिए गजट की अनिवार्यता होने के कारण इसकी प्रक्रिया शुरू की गई। बीते माह पालिका की ओर से नैनीताल प्रवेश शुल्क बढ़ोतरी को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। जिसमें छह लोगों की ओर से आपत्ति दी गई थी। मंगलवार को पालिका में आपत्तियों पर सुनवाई की गई। मगर आपत्ति देने वाले एक ही व्यक्ति भुपाल कार्की पहुंचे। जिनने पूर्व के 110 रुपये शुल्क में हर वर्ष पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की बात रखी। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि न्यायालय की ओर से शहर में वाहनों का दबाव कम करने के उद्देश्य से शुल्क बढ़ोतरी के निर्देश दिए है। महज पांच प्रतिशत शुल्क बढ़ोतरी से यह औचित्य पूरा नहीं हो पाएगा। जिस कारण आपत्ति का निस्तारण कर दिया गया। बताया कि अब जल्द प्रस्ताव को गजट प्रकाशन के लिए रुड़की भेजा जाएगा।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!