नैनीताल। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है जिसके लिए प्रत्याशी साहित्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपनी पार्टी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार को मल्लीताल स्थित गोवर्धन कीर्तन सभागार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।पूर्व विधायक संजीव आर्य व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल की मौजूदगी में हुई बैठक में खेतवाल ने शहर के मुद्दाे को लेकर जन-जन तक जाने की ऐलान किया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, भावना भट्ट, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, संजय कुमार संजू, रमेश पांडे, राजीव लोचन साह, त्रिभुवन फर्त्याल, दीपक कुमार भोलू, कुंदन बिष्ट, किशन नेगी, सपना बिष्ट, हिमांशु पांडे, खष्टी बिष्ट, सूरज पांडे, राजेश वर्मा समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।