नैनीताल की मल्लीताल मंडी में बिका सीजन का पहला काफल
नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन के चलते काफल भी समय से पूर्व पक चुके हैं। मल्लीताल मंडी में सीजन का पहला काफल पहुंच गया है। सौड़ बग्गड़ क्षेत्र से एक ग्रामीण चार किलो काफल लेकर मंडी पहुंचा। सीजन के पहले काफल को देखने वालों की भीड़ लग गई और देखते ही देखते पूरे काफल की बिक्री हो गई। बता दें कि जलवायु परिवर्तन के चलते नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में इस बार काफल समय से पूर्व पक गया है। मंगलवार को नैनीताल के सौड़ बग्गड़ क्षेत्र से एक ग्रामीण चार किलो काफल लेकर मंडी में पहुंचा। सीजन के पहला काफल रखते की देखने वालों व खरीददारों की भीड़ लग गई।
मंडी में कार्यरत वैभव साह ने बताया कि सौड़ क्षेत्र से एक ग्रामीण सीजन का पहला काफल लेकर आया था। बताया कि मंडी में रखते ही चार किलो काफल 400 रुपया प्रति किलो की दर से बिक गया।