निर्मला चन्द्रा ने राजभवन में चलाया जनसम्पर्क अभियान
नैनीताल। निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। राजभवन वार्ड प्रत्याशी निर्मला चन्द्रा ने केनफील्ड हॉस्टल, शेरवुड कॉलेज स्टाफ क्वार्टर पर घर-घर जाकर लोगों से अपने चुनाव चिन्ह गैस का सिलेंडर पर मतदान करने की अपील की है।निर्मला चंद्रा ने बताया उनको अपने वार्ड में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा हैl आपको बता दे निर्मला चंद्रा पूर्व में भी इसी वार्ड से सभासद रह चुकी हैंl और उनके द्वारा वार्ड में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग उनका समर्थन दे रहे हैं।