नरेश पाण्डे चौथी बार बने व्यापार मण्डल अध्यक्ष, बधाईया देने वालों का लगा ताँता

भवाली ।देवभूमि व्यापार मंडल चुनाव में इस बार नेतृत्व को लेकर व्यापारियों में अभूतपूर्व एकता देखने को मिली। अध्यक्ष, महामंत्री और उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर केवल एक-एक नामांकन होने के कारण इन पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है।

पूर्व अध्यक्ष नरेश पांडे ने पुनः अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, और अंतिम समय सीमा तक उनके विरुद्ध कोई अन्य प्रत्याशी सामने न आने से उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। उनकी जीत की औपचारिक घोषणा होते ही भवाली नगर में जश्न का माहौल छा गया।

नगर में व्यापारियों व समर्थकों ने मिलकर भव्य विजय रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों, युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लिया। ढोल-नगाड़ों के साथ निकली इस रैली में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई और नारेबाज़ी के जरिए नरेश पांडे के नेतृत्व का स्वागत किया गया। नरेश पांडे इससे पूर्व भी व्यापार मंडल का कुशल नेतृत्व कर चुके हैं और उन्हें एक ईमानदार, मेहनती और व्यापारी हितैषी नेता के रूप में पहचाना जाता है। हाल ही में कराए गए एक निजी सर्वेक्षण में भी उन्हें 90% व्यापारियों का समर्थन प्राप्त होने की पुष्टि हुई थी।

 

 

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!