नैनीताल। हल्द्वानी मार्ग में ताकुला के समीप दो वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में दो पर्यटकों समेत सात लोग घायल हो गए। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जैतारण निवासी राजेन्द्र चौधरी राजस्थान से पर्यटकों को घुमाने नैनीताल आया था। गुरुवार को लौटने के दौरान ताकुला क्षेत्र में उसके वाहन से विपरीत दिशा से आ रहा आल्टो वाहन टकरा गया। हादसे में चालक राजेन्द्र चौधरी, राजस्थान निवासी संतोष कुमार शर्मा उनकी पत्नी दुर्गा शर्मा और ऑल्टो में सवार ज्योलीकोट निवासी हेमा देवी, करिश्मा, स्नो निवासी अभिषेक टांक और चालक आनंद प्रसाद चोटिल हो गए। सूचना पर एएसआई सुनील कुमार और चीता कांस्टेबल अमित गहलोत तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को 108 से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद करिश्मा और हेमा देवी को रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य पांच को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।