भीमताल ।नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को तल्लीताल स्थित मल्ला डुंगसिल क्षेत्र में नवविकसित “दीपायन होमस्टे” का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में एक फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि होमस्टे योजना राज्य के ग्रामीण पर्यटन को गति देने का माध्यम बन रही है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो, जिससे पलायन पर भी अंकुश लगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही। लोगों ने सांसद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से क्षेत्र को नई पहचान मिल रही है।
इस अवसर पर होमस्टे संचालक ने बताया कि यहां पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, भोजन और प्राकृतिक वातावरण का अनुभव मिलेगा। सांसद द्वारा लगाया गया पौधा होमस्टे के प्रवेश द्वार पर पर्यावरण चेतना का प्रतीक रहेगा।