नैनीताल ।तल्लीताल बाजार वार्ड की सभासद गीता उप्रेती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया कि तल्लीताल डॉठ स्थित पुलिस चौकी के समीप मुख्य चौराहे और हिमालय होटल को जाने वाले रास्ते में अवैध रूप हो रही पार्किंग से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।साथ ही पालिका सफाई कर्मचारियों को भी दिक्कत हो का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में सभासद गीता उप्रेती ने ये भी कहा कि तल्लीताल मुख्य चौराहे पर पुलिस सहायता केन्द्र के पास और हिमालय होटल को जाने वाले मार्ग तक कतिपय वाहन स्वामियों द्वारा अनाधिकृत रुप से अपने चौपहिया एवं दोपहिया वाहन पार्क कर दिये जा रहे है। जिससे उक्त स्थल पर पर्यटकों एवं आम जनता हेतु बनाये गये पर्यटक स्थल की कोई महत्ता नहीं रह गयी है। साथ ही पालिका को भी संबंधित स्थल पर सफाई कार्य में कठिनाईयां उत्पन्न हो रही है तथा कार्य बाधित हो रहा है। उक्त स्थल में वाहनों की अनाधिकृत पार्किंग निषेध किया जाना अनिवार्य प्रतीत होता है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देखकर समस्या का निस्तारण करने की मांग की है।