नैनीताल: शहर में जू शटल सेवा में इलेक्ट्रिक वाहन संचालन की कवायद धरातल पर उतारने के लिए नगर पालिका को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पूर्व में दो वाहनों के ट्रायल के बाद तीन बार टेंडर आमंत्रित करने पर भी ठेकेदार नहीं मिला। अब पालिका की ओर से टाटा पंच वाहन का ट्रायल कर चौथी बार टेंडर आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है।जानकारी के मुताबिक़ परिवहन विभाग व नगर पालिका अधिकारियों के निर्देशों पर मंसूर अली व अन्य शटल सेवा का कार्य कर रहे लोगों ने इलेक्ट्रिक टाटा पंच कार का जू मार्ग में ट्रायल किया। ईओ दीपक गोस्वामी समेत पालिका की टीम ने भी ट्रायल में शामिल होकर वाहन संचालन की जानकारी ली। ईओ ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेशों पर चार इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन जू शटल सेवा के लिए किया जाना है। टाटा पंच का ट्रायल सफल रहा है। 30 प्रतिशत बैटरी की खपत में वाहन ने 15 चक्कर मारे है। बताया कि जल्द चौथी बार विभागीय स्तर पर टेंडर आमंत्रित किया जाएगा ।

जू शटल सेवा के लिए सफल रहा टाटा पंच का ट्रायल
Related articles