नैनीताल। शहर में बीते वर्ष जून से ठप पड़ी जू शटल सेवा का शुरुआत हो गई है। पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने पहले वाहन में सवार होकर ट्रायल के साथ शटल सेवा का शुभारंभ किया। फिलहाल शटल के लिए चार वाहनों का संचालन किया जा रहा है। प्रति सवारी एक चक्कर का 70 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। सीजन में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को लेकर हाईकोर्ट के अनुमति के बाद चार और वाहनों को बढ़ाया जा सकता है।
ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि प्रति सवारी आने जाने के लिए 70 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। नए ई वाहन में चालक और चार सवारी बैठ सकती है। हालांकि सीजन के दौरान चार वाहन पर्याप्त नहीं होंगे। हाईकोर्ट से अनुमति के बाद शटल वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।