भवाली। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जिशांत कुमार सिंकु को कांग्रेस ने टिकट दे दिया है। 24 मेहरागांव कांग्रेस का टिकट मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उनकी क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता से शीर्ष नेतृत्व ने खुश होकर टिकट उनके नाम कर दिया। जिससे अब चुनाव रोचक होता दिखाई दे रहा है। सिंकु का सरल स्वभाव सभी को भा रहा है। क्षेत्र में सभी युवा व सरल स्वभाव के प्रत्याशी को जिला पंचायत सदस्य चुनने की बात कह रहे है। जिशान्त के लिए सोशल मीडिया व घर घर जाकर वोट की अपील करने लगे है। वही अब उन्हें कांग्रेस से टिकट मिलने की सुगबुगाहट से राजनीति में नया मोड़ आने की उम्मीद भी जगी है। वही युवा नेतृत्व व युवाओ के समर्थन से मेहरागांव सीट में वह प्रबल दावेदार माने जा रहे है।

जिशांत कुमार सिंकु कांग्रेस के प्रबल दावेदार, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
Related articles