नैनीताल: कुमाऊ विश्वविद्यालय के परिसरों में इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव नहीं होने की आंच निकाय चुनावों तक पहुंच गई है। बता दे कि इस वर्ष विवि की ओर से छात्रसंघ चुनाव आयोजित नहीं किये गए। छात्रों के कई विरोध प्रदर्शनों के बाद भी चुनाव को लेकर कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। जिससे आक्रोशित छात्रों ने अब सरकार व विपक्षी पार्टी को निकाय चुनाव से विरक्त होकर जवाब देने का मन बनाया है। छात्रनेता आशीष कबडवाल ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर छात्रों ने लंबा संघर्ष किया। यहां तक कि अल्मोड़ा में एक छात्र ने खुद को आग तक लगा ली। विवि से शासन स्तर पर छात्र चुनाव की मांग को लेकर चक्कर काटते रहे। मगर अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रुख नजर नहीं आया है। छात्रों के संघर्ष में विपक्षी दल भी कही नजर नहीं आए। जिस कारण इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव में दावेदारी कर रहे तमाम छात्र निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बहिष्कार करने वालों में अभिषेक कुमार, करन सती, विशाल बिष्ट, आयुष सिंह, पंकज समेत अन्य छात्र शामिल है।

छात्र संगठनो ने किया निकाय चुनाव का विरोध
Related articles