नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में हुए छात्रसंघ चुनाव में छात्रा उपाध्यक्ष पद पर तनीषा जोशी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। तनीषा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्राची नेगी को बड़े अंतर से हराते हुए विजय हासिल की।
चुनाव परिणामों के अनुसार तनीषा जोशी को 1747 वोट मिले, जबकि प्राची नेगी को केवल 717 वोट ही प्राप्त हुए। इस तरह तनीषा ने 1030 मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की, जो परिसर के चुनावी इतिहास में उल्लेखनीय मानी जा रही है।
इस जीत के पीछे भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे की अहम भूमिका रही। उनके सक्रिय सहयोग और दिन-रात की मेहनत ने चुनावी रणनीति को मजबूती दी। पांडे ने तनीषा के पक्ष में छात्रों से सीधे संवाद कर समर्थन जुटाया और जीत सुनिश्चित करने में निर्णायक योगदान दिया।
परिसर में तनीषा की जीत पर समर्थकों ने जश्न मनाया, आतिशबाजी और नारों के बीच ढोल-नगाड़ों के साथ छात्राओं ने उन्हें कंधों पर उठाकर विजय जुलूस निकाला। छात्राओं का मानना है कि तनीषा की जीत से परिसर में छात्रहितों की नई आवाज बुलंद होगी। वहीं, तनीषा ने कहा कि यह जीत सभी छात्रों की है और वे हर समस्या को प्राथमिकता से उठाएंगी।