नैनीताल: शहर के तल्लीताल स्थित कोयला टाल भूमि पर मैकेनाइज्ड पार्किंग निर्माण की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। नगर पालिका ने भूमि में कब्जा जमाए 20 परिवारों को भवनों को खाली कराने के नोटिस जारी किये है। सभी कब्जेदारों को दुर्गापुर पालिका आवासों में तीन माह के लिए विस्थापित किये जाने के लिए आवेदन भी मांगे गए है।
हल्द्वानी रोड स्थित कोयला टाल भूमि पर करीब 34 करोड़ की लागत से मैकेनाइज्ड पार्किंग का निर्माण किया जाना है। सरकार की ओर से पूर्व में प्रोजेक्ट के लिए करीब 13 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी गई है। मगर उक्त भूमि पर वर्षों से निवासरत 20 कब्जेदार बाधा बने हुए है। पूर्व में नगर पालिका की ओर से इन कब्जेदारों को आवास खाली कराने के लिए नोटिस देकर कार्रवाई शुरू तो की मगर मामला हाई कोर्ट पहुंच गया।
ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि भूमि से कब्जेदारों को खाली कराने के लिए फिर से नोटिस जारी किये गए है। 11 अप्रैल तक आवासों को खाली कराने के निर्देश दिए है। कब्जेदारों को तीन माह के लिए दुर्गापुर आवासों में 500 रुपये प्रतिमाह किराये पर अस्थाई रूप से विस्थापित किये जाने की भी योजना है। जिसके लिए आवेदन मांगे गए है।