किशोरी ने युवक पर लगाए दुराचार के आरोप :: पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

नैनीताल: शहर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने पास के ही गांव में रहने वाले युवक पर दुराचार के आरोप लगाए है। किशोरी की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्रामीण क्षेत्र निवासी किशोरी की ओर राजस्व पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बुधवार को वह शिवरात्रि पर पास के ही शिवमंदिर गई थी। जहां से वापस लौटने के दौरान क्षेत्र का ही एक युवक ने उसे बाइक पर लिफ्ट दी। युवक उसे घर छोड़ने के बजाए अपने रिजार्ट में ले गया। जहां युवक ने बलपूर्वक उसके साथ दुराचार किया। इस बीच युवक कुछ देर के लिए रिजार्ट के कमरे से बाहर गया तो वह भाग निकली। फोन कर किसी तरह उसने एक दोस्त को रिजार्ट से कुछ दूरी पर बुलाया। मदद को पहुंचे दोस्त ने उसे घर तक छोड़ा। कानून गो एचआर ममगई ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में क्षेत्र में दंबिश दी जा रही है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आज किशोरी को 164 के बयानों के लिए पोक्सो कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!