कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने दाखिल किया नामांकन
— कहा फिर इतिहास रचेगी कांग्रेस
नैनीताल। निकाय चुनाव में नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची सरस्वती खेतवाल ने अपना जनाधार भी दिखाया। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि जीत दर्ज करने के बाद एक बार फिर कांग्रेस इतिहास रचेगी। वह शहरहित के कार्यो को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, कमलेश तिवारी, बंटू आर्य, धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने दाखिल किया नामांकन — कहा फिर इतिहास रचेगी कांग्रेस
Related articles