कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल का चुनाव प्रचार तेजी से बढ़ा
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने कु.मं.वि.निगम,ATI,कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन,सूखाताल बाजार क्षेत्र,LIC,BSNL,नैनीताल बैंक हैड आफिस सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंच कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया और अपने लिए वोट मांगे। इस दौरान मतदाताओं ने क्षेत्र की परेशानियों से भी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को अवगत कराया। डॉक्टर खेतवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा अगर आपके आशीर्वाद से मैं इस गरिमय पद पर बैठती हूं तो सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करूंगी। क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के लिए वोट मांग रहे हैं। क्षेत्र की जनता का उन्हें आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, निवर्तमान अध्यक्ष सचिन नेगी, पूर्व दर्जा मंत्री डॉ रमेश पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किशन नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय कुमार संजू, पुष्कर रौतेला, अभिषेक, राजू लाल, भोलू, संजय कुमार भूपेंद्र बिष्ट समेत दर्जनों कार्यकर्ता जनसंपर्क में शामिल रहे।