नैनीताल: नगर पालिका की नवनियुक्त बोर्ड की पहली आधिकारिक बोर्ड बैठक एक मार्च को आयोजित की जाएगी। जिसमें बारापत्थर क्षेत्र में कालाढूंगी मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों से चुंगी लेने, दुकानों व आवासों का किराया बाजार दर पर निर्धारित करने समेत तमाम प्रस्तावों को रखा जाएगा।
बता दे कि निकाय चुनाव के सम्पन्न होने के बाद सात फरवरी को नई बोर्ड ने शपथ ली थी। इसी दिन पालिका में बोर्ड बैठक का भी आयोजन किया गया था। मगर इस बैठक में नये पदाधिकारियों का स्वागत व परिचय बैठक तक ही सीमित थी। करीब तीन सप्ताह तक कामकाज समझने के बाद एक मार्च को बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पालिका आय बढ़ोतरी समेत तमाम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है।
ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि बोर्ड बैठक में कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए ईको पर्यटन शुल्क के रुप में चुंगी वसूली, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुल्क वसूली, दुकानों व पालिका आवासों से बाजार दर पर किराया वसूली समेत तमाम प्रस्तावों को रखा जाना है। इसके अलावा पालिका की ओर से पंचवर्षीय सर्वे कराया जाना भी लंबित है। बोर्ड की स्वीकृति के बाद ही पंचवर्षीय सर्वे शुरू किया जाएगा।