नैनीताल।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार देर शाम सुरक्षा के बीच तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रामनगर के अनंतम रिसोर्ट पहुंचे हैं। रिसोर्ट में पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने उनका फूलों से स्वागत किया । गुरुवार सुबह पांच बजे धीरेंद्र शास्त्री रिसोर्ट के भीतर हाल में ही दरबार लगाएंगे। योग व ध्यान कार्यक्रम भी होंगे। उनकी सुरक्षा कड़ी की गई है। रात में यजमानों की बैठक भी होगी। श्रद्धालुओं के जो पंजीकरण किए हैं, उनकी जांच भी की जाएगी। गुरुवार को सुबह पांच बजे से रात साढ़े आठ बजे तक योग, आसन, योगासन एवं चिंतन, मनन, हनुमान चालीसा पाठ आदि कार्यक्रम चलेंगे। दरबार में अर्जी भी लगाई जाएगी