ईद को लेकर आयोजित की शांति कमेटी की बैठक – स्लाटर हाउस बंद, कैसे होगी कुर्बानी

नैनीताल: ईद को लेकर आयोजित शांति कमेटी की बैठक में नगर पालिका के स्लाटर हाउस बंद होने का मुद्दा जोरशोर से उठा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि स्लाटर हाउस बंद है, ऐसे में कुर्बानी कैसे होगी। स्लाटर हाउस में बड़े पशु की कुर्बानी में कई लोग संयुक्त रुप से भागीदार रहते है। ऐसे में गरीब तबके पर इसका असर पड़ेगा। बैठक में साफ सफाई, पानी की आपूर्ति और आपसी सौहार्दय बनाये रखने को लेकर भी चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि नमाज के दौरान पुराना घोड़ा स्टेंड से मस्जिद तिराहे तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान वाहनों को तल्लीताल क्षेत्र से ही राजभवन मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बुधवार को एसपी जगदीश चंद्र व एसडीएम नवाजिश खलीक ने मल्लीताल कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक की। जिसमें लोगों ने ईद के आयोजन को लेकर व्यवस्थाए जुटाने की मांग की। लोगों ने कहा कि मस्जिद व डीएसए मैदान में साफ सफाई की व्यवस्था जुटाने के साथ ही ईद के दिन दोपहर तक पानी की आपूर्ति की जाए। एसडीएम ने पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार को सफाई व जल संस्थान अधिकारियों को पानी की पर्याप्त व्यवस्था बनाने को कहा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने स्लाटर हाउस बंद रहने की समस्या को प्रमुखता से रखा। जिस पर निर्णय लिया गया कि समस्या को लेकर एक बार शांति कमेटी के सदस्य पालिका अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बंद किये गए स्लाटर हाउस को ईद के दौरान वैकल्पिक तौर पर तीन दिन के लिए खोलने की मांग रखी जाएगी। एसडीएम ने निर्देश दिये कि घरों में कुर्बानी करने वाले लोग किसी भी दशा में रक्त बाहर न फैंके। कुर्बानी के बाद खाल व अन्य निष्प्रयोज्य चीजों का निस्तारण किया जाए। एसपी ने बाहर से मांस परिवहन करने पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की। साथ ही लोगों से कहा कि त्याेहार के दौरान आपसी सौहार्द बनाकर रखा जाए। बैठक में सीओ गोविंद बल्लभ जोशी, कोतवाल हेम चंद्र पंत, एसआई सतीश उपाध्याय, अंजुमन इस्लामिया सदर सुएैब अहमद, अजमल कासमी, शाकिर अली, शहाबउद्दीन, जलालुद्दीन, शाहिब आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, त्रिभुवन फर्त्याल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!