नैनीताल: शहर में 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित 73 वर्षीय मोहम्मद उस्मान को लेकर अब मुस्लिम समुदाय का गुस्सा भी फूट पड़ा है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने आरोपित का सामाजिक बहिष्कार कर उसे मुस्लिम समुदाय से बेदखल करने का ऐलान किया है। साेमवार को अंजुमन इस्लामिया कमेटी अध्यक्ष शोएब अहमद समेत मुस्लिम समाज से जुड़े तमाम लोगों ने मल्लीताल रजा क्लब में बैठक की। जिसमें उन्होंने 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुए कृत्य को बेहद निंदनीय बताते हुए आरोपित मोहम्मद उस्मान को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। शोएब अहमद ने कहा कि बच्ची के साथ हुए कृत्य से मुस्लिम समाज भी उतना ही आक्रोशित है जितना कि शहर के अन्य लोग। आरोपित ने मुस्लिम समाज ही नहीं, बल्कि शांत फिजा वाले नैनीताल के नाम को खराब करने का काम किया है। जिसका मुस्लिम समाज बहिष्कार करता है। आरोपित को समाज से बेदखल किया जाता है। जिससे समाज को कोई भी व्यक्ति कोई संबंध नहीं रखेगा। साथ ही निर्णय लिया गया है कि पीड़िता के आगे के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उसकी शिक्षा का पूरा खर्च मुस्लिम समाज वहन करेगा