अलग अलग स्थलों से श्रद्धालुओं के लिए छह सौ शटल लगाई

अलग अलग स्थलों से श्रद्धालुओं के लिए छह सौ शटल लगाई

नैनीताल। कैंची धाम मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 600 शटल वाहन लगाए हैं। वहीं व्यवस्था जांचने के लिए डीएम भी शटल से कैंची धाम पहुंची।रविवार को कैंची धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। देखते ही देखते यहां लगभग दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई। जिसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस चप्पे- चप्पे पर लगी रही। वहीं भीमताल, भवाली, नैनीताल व अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं के वाहन रोककर शटल से कैंची धाम भेजा। वहीं व्यवस्था देखने पहुंची डीएम भी शटल से कैंची धाम पहुंची। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे हैं। जिनको सुगमता के साथ बाबा के दर्शन कराए जा रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि व्यवस्थाएं बनाने के लिए काठगोदाम, नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची जगह- जगह पुलिस लगाई गई है। ताकि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!